Land For Job Scam: नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला मामले में राजद चीफ लालू प्रसाद यादव बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. ED के अधिकारियों ने उनसे करीब 4 घंटे तक सवाल जवाब किया. लालू यादव के साथ बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं. पूछताछ खत्म होने के बाद वह 3 बजे वापस रवाना हो गए.
पटना के बैंक रोड स्थित ईडी कार्यालय में इस मामले में पूछताछ जारी है. लालू यादव के साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ भी मौजूद हैं. कार्यकर्ताओं ने “लालू यादव जिंदाबाद” के नारे लगाकर अपना समर्थन कर रहे हैं.
#WATCH पटना: RJD अध्यक्ष लालू यादव जमीन के बदले नौकरी घोटाले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। pic.twitter.com/Ybc7EzFJ0w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2025
आपको बता दें कि ईडी ने पूर्व मंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से कल (18 मार्च) पूछताछ की थी. लेकिन आज लालू यादव से आज ईडी पूछताछ करेगी.
क्या है ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाला?
यह मामला 2004-2009 के दौरान पश्चिम-मध्य रेलवे, जबलपुर जोन में ग्रुप-D पदों पर नियुक्तियों से जुड़ा है. आरोप ये है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में उम्मीदवारों से जमीन ले ली गई और बदले में नौकरी दी गई थी.
CBI ने 2022 को लालू, रबड़ी, उनकी बेटियों और कुछ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अब तक 30 आरोपियों के खिलाफ अभियोजना की मंजूरी मिल चुकी है.
क्या हैं आरोप?
रेलवे में नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों ने अपनी जमीन लालू यादव के परिवार और उनकी कंपनी एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी. यह घोटाला भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों में ग्रुप-D की भर्तियों से जुड़ा है. अब ईडी नए सबूतों के आधार पर कार्रवाई की तैयारी में है.