सीएम नीतीश कुमार आज मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और नर्सिंग सेवाओं में काम कर रहे कर्मियों को बड़ा तोहफा देंगे. मुख्यमंत्री ने इन कर्मियों को अब 4 महीने की जगह हर माह भत्ताल देने की घोषणा की है. इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ को सेवांत लाभ और छुट्टी स्वीकृति की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया गया है.
जिला स्तर पर मेकर, चेकर और अप्रूवल आईडी बनाई जाएगी. जिला पंचायत राज पदाधिकारी के नाम से बचत खाता खोलने और इस संबंध में प्रकियो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
आपको बता दें कि अब तक त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को हर चौथे महीने (अप्रैल, जुलाई और नवंबर) में भत्ता दिया जाता था. लेकिन अब इसमें बदलाव कर हर महीने भत्ते का भुगतान करने का फैसला लिया गया है.
नई व्यवस्था:
भत्ते का भुगतान PFMS प्रणाली से सीधे बैंक खाते में होगा.
जिला स्तर पर भुगतान प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी.
जिला पंचायत कार्यालय में मेकर, चेकर और एप्रूवर की आईडी बनाई जाएगी.
नर्सिंग कर्मियों को मिलेगी राहत
सरकार ने नर्सिंग कर्मियों के सेवांत लाभ, एसीपी-एमएसीपी और 60 दिनों की छुट्टी स्वीकृति को सरल बना दिया है. पहले यह स्वीकृति मुख्यालय स्तर पर मिलती थी, जिससे देरी होती थी. अब यह अधिकार सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक और अति विशिष्ट अस्पतालों के निदेशकों को दिया गया है.