Bihar: अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय अररिया स्थित कार्यालय वेश्म में बैठक हुई. जिसमें सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनके सतत् अनुश्रवण हेतु सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ आयोजित की गई. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई.
बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई. इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदधिकारियों को विभागीय कार्य योजना अनुरूप ससमय कार्यों के निष्पादन हेतु कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को लंबित सी0डब्लू0जे0सी/एम0जे0सी0/ए0पी0ए0 सहित उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन को गंभीरता लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में राजस्व, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी अंतर्गत परवरिश योजना स्पॉन्सरशिप योजना, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण को कोषांग अररिया अंतर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी आदि की समीक्षा की गई. इसी प्रकार पथ निर्माण विभाग, मत्स्य विभाग से संबंधित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, परिवहन विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लक्ष्य की प्राप्ति एवं क्रय की गई वाहनों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई.
हिन्दुस्थान समाचार