Bihar Assembly Session 2025: बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज 10वें दिन की कार्यवाही के दाैरान विपक्ष ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर सदन के बाहर और भीतर सरकार को घेरा. विधान परिषद के मुख्य गेट के बाहर राजद नेताओं ने विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी की और अपराध के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया.
विधान परिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि होली के दौरान राज्यभर में 22 लोगों की हत्या की गई है. दो दिन के भीतर 22 लोगों की हत्या कर दी गई है तो सोंच लिजिए कि हर महीने कितनी हत्या हाेती हाेगी. सरकार कहती हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो उन्हें बताना चाहिए कि सुशासन कहां है. छोटी-छोटी बेटियों की रेप के बाद हत्या कर दी जाती है. जब राज्य में दारोगा और सिपाही मारे जा रहे हैं तो आम जनता का हाल क्या होगा, हर कोई जान रहा है.
उन्हाेंने कहा कि सरकार ने जिन लोगों को सुरक्षा करने का जिम्मा दिया है उन्ही लोगों की हत्या हो रही है तो आम लोगों का भगवान ही मालिक है. कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं. बिहार में अब मंगलराज है, पहले जंगल राज था तो उसमें इस तरह का काम नहीं होता था. जंगलराज में दारोगा सिपाही नहीं मराता था लेकिन अब मंगलराज है और मंगलराज में दारोगा और सिपाही की हत्या हो रही है. सरकार काे जबा देना चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार