बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव के कहने पर वर्दी में डांस करना सिपाही दीपक कुमार को भारी पड़ गया. पटना एसएसपी के आदेश पर दीपक कुमार को विधायक की सुरक्षा से हटा दिया गया है और उसकी जगह दूसरे सिपाही की तैनाती कर दी गई है.
शनिवार को तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास पर होली समारोह के दौरान, उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात सिपाही से जबरन डांस करवाया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की. पटना पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह अनुशासनहीनता है और सिपाही को पुलिस केंद्र भेजा गया है.
बता दें कि तेजप्रताप यादव का होली मिलन समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे ये कहते नजर आ रहे है कि “ए सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा, उस पर आपको ठुमका लगाना होगा. बुरा न मानो, होली है…” फिर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में आगे कहा, “आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा.”