फारबिसगंज/अररिया: अररिया के बौंसी में बाइक से जाेरदार टक्कर हाेने से आज एक बुजुर्ग की माैत हाे गयी. माैके पर जमा हुई भीड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसमे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया उसे आनन-फानन में पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के डुमरीया वार्ड नंबर 12 निवासी नीरज कुमार मंडल है.
मृतक के भाई संजीव कुमार ने बताया कि 11 मार्च को नीरज अपनी पत्नी के साथ पूर्णिया जिले के सिंघिया से रात 9 बजे घर लौट रहे थे. तभी बौसी सिंघिया बॉर्डर के पास उनकी बाइक से एक बुजुर्ग को ठोकर लग गई. इसके बाद बुजुर्ग के परिजन और स्थानीय लोगों ने मिलकर नीरज को खूब पिटा, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर बौसी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा. बौसी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हिन्दुस्थान समाचार