डेहरी आन सोन: बिहार में रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र में कल शनिवार को सब स्टेशन के पास मां , बेटी की पिता व पुत्र ने मिलकर हत्या कर दिया.
एसपी रौशन कुमार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की तियरा कला पहाड़ी के पास पावर ग्रिड के बगल के बाजार में सिंचाई हेतु लगे मोटर के पास से दो महिला का शव पड़ा है. इस संबंध में मृतिका के पति व पुत्र ने बताया कि विद्युत मोटर चलाने के क्रम में करेंट लगने से दोनों को मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि शव को देखने से पता चला कि दोनों की हत्या गला घोट कर की है. उन्होंने बताया कि एसडीपीओ दो वंदना के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. जिसमें तकनीकी सहायता के लिए डीआईओ की टीम को शामिल किया गया. पिता और पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. बताया गया कि मृतिका प्रतिमा को शादी झारखंड में तय किया गया था. वह वहां शादी नहीं करना चाहती थी. वह अपने पसंद के एक शादी शुदा व्यक्ति से शादी करना चाहती थी. जिसका समर्थन उसकी मां कर रही थी. लेकिन उसके पिता व पुत्र को यह पसंद नहीं था.
उन्होंने बताया कि नाराज पिता व पुत्र ने प्रतिमा को हत्या की योजना बनाई. शनिवार सुबह पिता व पुत्र ने दुप्पटा से गला दबाकर प्रतिमा को हत्या कर दी. आवाज सुनकर मां जगी और बेटी को मृत देखकर चिल्लाने लगी. पकड़े जाने के भय उसके साड़ी के पल्लू से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया. दोनो के शव को विद्युत मोटर के पास रखकर गांव में हल्ला किया की दोनों की मौत विद्युत करेंट लगने से हुई है.
एसपी ने कहा कि वे स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया जहां से मृतक की हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व साड़ी बरामद किया गया. पिता का खून लगा टीशर्ट ,चार मोबाइल बरामद किया. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार