बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलें इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस राज्य में ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ शुरू करने जा कही है. यह यात्रा रविवार से पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होगी. इस यात्रा को यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई मिलकर आयोजित कर रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने इस यात्रा की घोषणा की थी. वहीं, दूसरी ओर पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी इस यात्रा में शामिल होकर जिलों में भ्रमण करेंगे.
चंपारण से होगी यात्रा की शुरुआत
कांग्रेस की यह यात्रा चंपारण से शुरू होकर अलग-अलग जिलों में भ्रमण के बाद पटना में खत्म होगी. आपको बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की पदयात्रा से सियासत गरमाई थी. अब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की इस नई यात्रा को चुनावी तैयारी की रणनीति माना जा रहा है.
कन्हैया कुमार के जरिए युवा वोटर्स को साधने की रणनीति
महागठबंधन में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने के अलावा, यह यात्रा कन्हैया कुमार की लॉन्चिंग का भी संकेत देती दिख रही है. माना जा रहा है कि कांग्रेस इस यात्रा के जरिए युवा वोटर्स को साधने की रणनीति पर काम कर रही है. इस यात्रा का मुख्य मुद्दा रोजगार, नौकरी और पलायन है, जो बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ा चुनावी मुद्दा हो सकता है. हालांकि, कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से कन्हैया कुमार की भूमिका को स्पष्ट नहीं किया है.
यात्रा में वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया शामिल होंगे. इसके अलावा कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
ये भी पढें: ‘आज ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिया जाएगा’, होली पर तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को कराया डांस