बिहार में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. मार्च के मध्य में ही सामान्य से अधिक तापमान दर्ज की गई है. सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होती है, लेकिन दोपहर में तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हो रहे है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ सकती है, जबकि उसके बाद हल्की गिरावट का अनुमान है.
बारिश को लेकर IMD का अलर्ट
IMD के अनुसार 21 मार्च को बारिश होने की संभावना है. 16 मार्च (रविवार) को राज्य का मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और अगले 4 दिनों तक किसी भी तरह की बारिश की संभावना नहीं है. 21 मार्च को दक्षिण बिहार के चार जिलों-औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में हल्की बारिश हो सकती है.