आरा: बिहार के भोजपुर जिले में शराब माफियाओं ने चार युवकों को गोली मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना आरा नगर थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ले की है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल शुभम ने बताया कि कुछ दिन पहले शराब माफियाओं द्वारा खेत में छुपाई गई शराब की सूचना पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद से विवाद चल रहा था. शनिवार रात शुभम अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था, तभी शराब माफियाओं ने घात लगाकर हमला कर दिया.
इस हमले में सिकंदर नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शुभम समेत दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बीच-बचाव करने पहुंचे एक अन्य युवक को भी बदमाशों ने गोली मार दी.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ परिचय कुमार मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.