भागलपुर: बिहार में पुलिस टीम पर लगातार हमले हो रहे हैं. अररिया और मुंगेर में एएसआई की हत्या के बाद अब भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. शनिवार देर शाम भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल के अंतीचक थाना क्षेत्र में दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर अचानक हमला कर दिया गया. इस घटना में सब-इंस्पेक्टर, तीन सिपाही और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे हुआ हमला?
कहलगांव अनुमंडल के अंतीचक थाना क्षेत्र में शाम 7 बजे बच्चों के बीच विवाद हुआ, जो झगड़े में बदल गया. सूचना मिलने पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. इसी दौरान एक पक्ष ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाकर पत्थरबाजी शुरू कर दी.पहले बच्चों ने पुलिस पर पत्थर फेंके, फिर अन्य लोगों ने भी हमला कर दिया. पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी तरह जान बचाकर वहां से भागने निकले.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट संजीव चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.