पटना: बिहार की राजधानी पटना में होली का जश्न जोर-शोर से मनाया गया. पूरे राज्य में अबीर-गुलाल के रंगों में सराबोर लोगों ने जमकर मस्ती की. इसी बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के होली समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तेज प्रताप यादव के आवास पर रंगोत्सव
तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें RJD कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जुटी. उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया और खुद भी रंगों में डूबकर होली की मस्ती में झूमते नजर आए.
तेज प्रताप का वायरल वीडियो
तेज प्रताप यादव के मंच से दिए गए एक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेज प्रताप एक पुलिसकर्मी को मजाकिया लहजे में ठुमका लगाने के लिए कहते दिख रहे हैं.
उन्होंने मंच से माइक पर कहा, “ए सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा, उस पर आपको ठुमका लगाना होगा. बुरा न मानो, होली है…” फिर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में आगे कहा, “आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा.”
इसके बाद तेज प्रताप यादव ने खुद गाना गाया, और पुलिसकर्मी ने मंच पर ठुमके लगाए. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.