सासाराम: रोहतास जिले के सुजानपुर गांव में गुरुवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. शादी के महज एक महीने बाद हुई इस मौत से परिजन सदमे में हैं. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी के बाद मायके और फिर ससुराल
7 फरवरी 2024 को प्रिया सिंह उर्फ वसुंधरा कुमारी (27 वर्ष) की शादी विवेक सिंह से हुई थी. विवेक रूस के मास्को में नौकरी करते हैं और होली के लिए घर आए हुए थे. शादी के बाद प्रिया मायके गई थी, लेकिन ससुरालवालों ने होली के लिए बुला लिया और वह 12 मार्च को वापस आई. 13 मार्च की रात नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
प्रिया के भाई सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या की. पुलिस ने पति विवेक सिंह, सास बिंदा देवी, ससुर विजय बहादुर सिंह और देवर विशाल कुमार को अभियुक्त बनाया है.
सूचना मिलते ही सदर एसडीएम आशुतोष रंजन और डीएसपी दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.