बिहार के मुंगेर में ASI संतोष कुमार सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी गुड्डू यादव को पुलिस एनकाउंटर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूत्रों के मुताबिक, मुफस्सिल थाना के जवान की राइफल छीनने के बाद गुड्डू ने पुलिस पर तान दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें गोली गुड्डू के बाएं पैर में लगी और वह गिर पड़ा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उससे हथियार छुड़ाया.
इस बीच, दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकरा गई, जिससे थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्रीराम और दरोगा सैफ अली घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुख्य आरोपियों रणवीर यादव, विकास यादव, गुड्डू यादव और छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच जारी है.