बिहार के शंकरपुर गांव में होली के दौरान अश्लील गाना बजाने से मना करने पर दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
अश्लील गाना बजाने पर हुआ बवाल
घटना शुक्रवार शाम की है, जब गांव में तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए जा रहे थे. विरोध करने पर टुन्नी यादव के बेटे प्रिंस कुमार उर्फ भोला और लड्डू यादव के बेटे गोलू कुमार पर गोलियां चला दी गईं.
शाम को मंटू यादव, पवन यादव, बेचन यादव समेत एक दर्जन लोगों ने घर पर धावा बोलकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से भोला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल गोलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.