बिहार में आज होली मनाई जा रही है. होली के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार 9 साल बाद अपने सरकारी आवास पर, एक अणे मार्ग, में होली मनाने जा रहे हैं. इस आयोजन को खासतौर पर चुनावी साल के मद्देनजर रखा गया है, जिसमें एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ आमल जनता को भी आमंत्रित किया गया है. होली मिलन कार्यक्रम आज दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा.
मुख्यमंत्री सचिवालय और पार्टी सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम में आने वालों की कड़ी सुरक्षा जांच होगी और मोबाइल फोन बाहर जमा कराने होंगे. सीएम नीतीश कुमार अपने सादगी भरे अंदाज में हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे. इस दौरान पारंपरिक पकवानों का भी इंतजाम किया गया है. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर 15 मार्च शाम में होली का विशेष आयोजन किया है.
9 साल बाद होली का आयोजन क्यों?
नीतीश कुमार आमतौर पर सार्वजनिक रूप से होली मनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले कई वर्षों से मुख्यमंत्री आवास में कोई होली कार्यक्रम नहीं हुआ था. कोरोना महामारी के बाद इस पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी.