मधुबनी: होली के दिन बिहार के मधुबनी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गांव में नदी में नहाने गई चार लड़कियों की डूबकर मौत हो गई. मृतकों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं.
कैसे हुआ हादसा?
होली खेलने के बाद चारों सहेलियां रंग छुड़ाने के लिए नदी में नहाने गई थीं. इस दौरान दो लड़कियां गहरे पानी में डूबने लगीं. उन्हें बचाने के लिए बाकी दो लड़कियां भी नदी में कूद गईं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए. काफी मशक्कत के बाद सभी लड़कियों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.