बिहार के अररिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां अपराधियों को पकड़ने गए फुलकाहा थाना के ASI राजीव रंजन की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में पुलिस टीम एक अपराधी अनमोल यादव को पकड़ने गई थी. इसी दौरान स्थानीय असामाजिक तत्वों ने अपराधी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. इस दौरान ASI राजीव रंजन के साथ धक्का-मुक्की हुई, जिससे वे घायल हो गए थे. घायल ASI को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
SP ने क्या कहा?
अररिया SP अंजनी कुमार ने बताया कि अपराधी को छुड़ाने के क्रम में धक्का-मुक्की में ASI रंजन घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है, ताकि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.