बिहार विधान परिषद में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. सीएम के बयान से नाराज आरजेडी के सभी विधान पार्षदों ने सदन से वॉकआउट कर पोर्टिको के गेट पर धरना दिया.
राबड़ी देवी का सीएम पर हमला
राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम ने सदन में दूसरी बार उन्हें बेइज्जत किया है. राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को ‘भंगेड़ी’ बताते हुए कहा कि वे भांग-गांजा पीकर सदन में आते हैं और महिलाओं को अपमानित करते हैं.
आरजेडी का सदन से बहिष्कार
राबड़ी देवी ने कहा कि आरजेडी के लिए सभी जाति-धर्म की महिलाएं समान हैं, लेकिन सीएम बार-बार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि जब तक सीएम माफी नहीं मांगते, तब तक वे और उनकी पार्टी सदन में नहीं जाएगी.