बिहार के लखीसराय जिले में किऊल नदी में डूबने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा बुधवार सुबह सूर्यनारायण घाट के पास हुआ, जब महादलित परिवार की तीन बहनें कपड़े धोने गई थीं.
मृतक अंकिता (14) और खुशी कुमारी (10) वार्ड नंबर 25 निवासी रंजीत तुरी की बेटियां थीं. 8 वर्षीय छोटी बहन कोमल ने दोनों को डूबते देखा और शोर मचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढें: हाजीपुर के एक स्कूल में बमबारी-पथराव, CCTV में कैद हुई वारदात