हाजीपुर के अंजानपीर चौक स्थित एक निजी स्कूल पर 4 मार्च 2025 को असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. 10 हमलावरों ने स्कूल पर बमबारी और पथराव किया. यह पूरी घटना स्कूल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. स्कूल संचालक इरफान खान ने इस हमले की शिकायत हथसारगंज ओपी में दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार हमलावर एनएच से उतरकर स्कूल की ओर बढ़े और अचानक पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों ने बम फेंके और स्कूल में लूटपाट की कोशिश की. इस हमले से विद्यालय की संपत्ति को भी नुकसान हुआ है. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
डीएसपी हेडक्वार्टर अबू जफर इमाम ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल को कोई गंभीर क्षति नहीं हुई है और मामले की गहन जांच जारी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है.