बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने युवा नेता कृष्णा अल्लावारु को प्रदेश प्रभारी बनाया है और कन्हैया कुमार को भी सक्रिय किया है. इससे पार्टी के भीतर गुटबाजी तेज हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और कन्हैया कुमार समर्थकों के बीच खींचतान बढ़ने से 12 मार्च को राहुल गांधी के साथ होने वाली बैठक स्थगित करनी पड़ी.
बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा होनी थी, लेकिन अब इसे होली के बाद आयोजित किया जाएगा. कांग्रेस ने बैठक स्थगित करने का कारण त्योहार बताया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके अलग मायने निकाले जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह नए प्रभारी के काम करने के तरीके से असहज महसूस कर रहे हैं, लेकिन खुलकर विरोध नहीं कर सकते. वहीं, कन्हैया कुमार की सक्रियता से गुटबाजी और तेज हो गई है, जिससे पार्टी में तालमेल नहीं बैठ पा रहा है.