रंगों का महापर्व होली इस साल बिहार में 15 मार्च 2025 को मनाई जाएगी. पहले इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, क्योंकि कुछ स्थानों पर 14 मार्च को तो कुछ स्थानों पर 15 मार्च को होली मनाने की चर्चा थी. लेकिन अब विद्वानों और ज्योतिषाचार्यों ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में होली 15 मार्च को ही खेली जाएगी.
बिहार में त्योहार उदया तिथि के अनुसार मनाने की परंपरा है। इसी कारण, इस बार होली का मुख्य दिन 15 मार्च को तय किया गया है.
विद्वानों ने बताया होली मनाने का उचित दिन
पटना के बोरिंग रोड पानी टंकी शिव मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक मिश्रा के अनुसार, बनारस में होली एक दिन पहले मनाई जाती है और उसके अगले दिन बिहार में होली खेली जाती है. इसी परंपरा को इस बार भी बनाए रखा गया है.
पटना महावीर मंदिर के ज्योतिषाचार्य आचार्य मुक्ति कुमार झा ने भी इसकी पुष्टि की कि 13 मार्च को होलिका दहन होगा और 14 मार्च को पूर्णिमा तिथि दोपहर के बाद समाप्त होगी, जिससे 15 मार्च को होली खेलना उचित रहेगा.