पटना: बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित बाल हृदय योजना के अंतर्गत हृदय में छेद की समस्या से पीड़ित 19 बच्चों को नि:शुल्क इलाज के लिए श्री सत्य साई हार्ट अस्पताल, राजकोट अहमदाबाद भेजा गया.
इस योजना के तहत हृदय में छेद से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जाता है, जिससे जरूरतमंद परिवारों को बड़ी आर्थिक राहत मिलती है.
इस अवसर पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने जानकारी दी कि बाल हृदय योजना के माध्यम से अब तक 1871 बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. इस योजना से हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है और उनके स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
उन्होंने कहा कि बाल हृदय योजना का मुख्य उद्देश्य जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की प्रारंभिक पहचान, उपचार और पुनर्वास सुनिश्चित करना है.
हिन्दुस्थान समाचार