नवादा: जिले में हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीतू कुमारी ने बिहार विधानसभा में बाल विकास परियोजना के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तथा सीडीपीओ पर विधानसभा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों से जांच के नाम पर रुपये वसूली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
विधायक नीतू कुमारी ने विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर उठाए गए सवाल में कहा है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के हिसुआ, नरहट तथा अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी केन्द्रों के जांच के नाम पर लाखों रुपये की अवैध वसूली आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है. इसकी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए.
उन्होंने यह भी कहा है कि बाल विकास परियोजना में व्यापक लूट जारी है. विधायक ने दूरभाष पर बताया कि उन्होंने समाज कल्याण विभाग के सचिव से शिकायत कर नवादा आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा पूरे जिले में लूट का एक बड़ा रैकेट चलाए जाने के मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि आईसीडीएस के डीपीओ कार्यालय में बाहरी कर्मियों को बैठाकर गोरखधंधा करवाया जा रहा है. जिसे बैठने के लिए अलग कार्यालय निर्धारित है. महिला पर्यवेक्षाका की नियुक्ति व स्थानांतरण में भी बड़े पैमाने पर अवैध राशि वसूली के मामले की जांच करने की भी मांग की गई है. इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले में जिला प्रोग्राम कार्यालय आईसीडीएस चर्चा में बना हुआ है.
वारिसलीगंज की सीडीपीओ ने भी डीपीओ को पत्र लिखकर मिशन शक्ति के कोऑर्डिनेटर हिना तबस्सुम से कार्यालय के सभी महत्वपूर्ण कार्य लिए जाने का सवाल उठाते हुए इसे गलत मामला बताया. कार्यालय के मर्यादा के विरुद्ध किए गए कई कार्यो का उल्लेख किया है. विधायक ने कहा है कि उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर इन भ्रष्टाचार्यियों के विरुद्ध जांच की जरूरत है. नहीं तो गरीबों का पोषाहार लूट का शिकार होने से नहीं बचेगा.
हिन्दुस्थान समाचार