क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं. बीते कुछ समय से दोनों के अलग होने की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई थीं. युजवेंद्र और धनश्री का तलाक हो चुका है.
इससे पहले धनश्री ने इंस्टाग्राम से युजवेंद्र के साथ अपनी सभी तस्वीरें हटा दी थीं. हालांकि, अब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिर से युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीरें नजर आने लगी हैं, जिससे फैंस के बीच एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
आर. जे महवश के साथ जोड़ा जा रहा चहल का नाम
धनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “महिलाओं को दोष देना हमेशा फैशन में रहता है.” उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच चर्चाएं और तेज हो गई हैं. इस बीच अफवाहें हैं कि युजवेंद्र चहल इन दिनों आर.जे महवश को डेट कर रहे हैं. 9 मार्च को दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (भारत बनाम न्यूजीलैंड) के दौरान दोनों को साथ में देखा गया था, जिससे इन खबरों को और बल मिला है.
2020 में हुई थी चहल और धनश्री की शादी
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की पहली मुलाकात साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी. क्रिकेटर ने धनश्री का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था और उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई. दिसंबर, 2020 में युजवेंद्र और धनश्री शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि, अब चार साल बाद यह जोड़ी तलाक लेकर अलग हो गई है.
हिन्दुस्थान समाचार