पटना/भागलपुर: बिहार में बर्ड फ्लू (H5N1 वायरस) के मामलों में हाल के दिनों में बढ़ोतरी देखी गई है. पटना और भागलपुर जिलों में इसका असर सबसे अधिक देखा जा रहा है. पटना के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) परिसर और भागलपुर के कुक्कुट प्रक्षेत्र में कई पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.
भागलपुर में 4500 मुर्गियों को किया गया नष्ट
भागलपुर के कुक्कुट प्रक्षेत्र में 4500 से अधिक मुर्गों और मुर्गियों की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने संक्रमित पक्षियों को मारकर दफनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा.
संक्रमण की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
अगर कहीं अचानक पक्षियों की मौत होती है, तो प्रशासन ने नागरिकों से हेल्पलाइन नंबर – 9471002879 पर तत्काल सूचना देने की अपील की है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और कोई घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि सभी अस्पताल और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर हैं. संक्रमण रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सभी जिलों के प्रशासन को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
पटना जू में बढ़ाई गई सतर्कता
बर्ड फ्लू को लेकर पटना जू (संजय गांधी जैविक उद्यान) प्रबंधन भी सतर्क हो गया है. जू में साफ-सफाई के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. पक्षियों के केज के पास विशेष निगरानी रखी जा रही है. संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं. जू प्रबंधन ने कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं.
क्या करें, क्या न करें?
- संक्रमित पक्षियों से दूर रहें.
- मरे हुए पक्षियों को न छुएं और तुरंत प्रशासन को सूचित करें.
- अंडे और चिकन को अच्छी तरह पकाकर खाएं.
- सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.
- अफवाहों पर ध्यान न दें.
- संक्रमित क्षेत्रों में न जाएं.