पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. बिहार पुलिस में 19,838 नए पदों पर बहाली की घोषणा की गई है. इस भर्ती में महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गई है.
महिलाओं के लिए खास सौगात
सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) ने 6717 पदों पर महिला अभ्यर्थियों के लिए विशेष आरक्षण दिया है
कुल पद – 19,838
महिलाओं के लिए आरक्षित पद – 6,717
स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए – 397 पद
गृह रक्षकों के लिए – 50% पद आरक्षित
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और आरक्षण व्यवस्था
आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी, जो एक महीने तक चलेगी.
कुल पदों में आरक्षण इस प्रकार है:-
गैर-आरक्षित (सामान्य वर्ग) – 7,935 पद (महिलाओं के लिए 2,777 पद आरक्षित)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 1,983 पद (महिलाओं के लिए 694 पद)