बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भैरोगंज थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गुप्ता को निगरानी टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. निगरानी विभाग के डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि ओमप्रकाश के खिलाफ परसौनी गांव निवासी शैलेश सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत के अनुसार, जमीन विवाद मामले में उनके पिता का नाम हटाने के बदले सब-इंस्पेक्टर ने रिश्वत की मांग की थी. निगरानी टीम ने जाल बिछाकर उन्हें थाना परिसर में गिरफ्तार किया और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पटना ले गई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.