बिहार विधानसभा का आठवां दिन भी हंगामेदार रहा. राजद विधायकों ने विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आरक्षण से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. विधायकों ने ‘आरक्षण चोर गद्दी छोड़’ का नारा लगाया.
वहीं, सदन के भीतर सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से अकादमियों की स्थिति पर सवाल किए. मंत्री ने खामियों को स्वीकारते हुए अगले वित्तीय वर्ष में सुधार का आश्वासन दिया.
भाजपा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हिंदी ग्रंथ अकादमी को मिले 15 लाख रुपये के अनुदान का सही इस्तेमाल न होने का मुद्दा उठाया. मंत्री ने कर्मचारियों की कमी दूर करने और अकादमियों में सुधार की बात कही.
आज सदन में शिक्षा, परिवहन, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति, विज्ञान-तकनीक, कला-संस्कृति सहित कई विभागों से जुड़े प्रश्न लाए जाएंगे. विपक्ष ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई है.