बिहार पुलिस मुख्यालय ने होली को लेकर सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है. डीजीपी विनय कुमार ने केंद्रीय सुरक्षा बलों और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आम जनता से शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है.
शराब पर कड़ी निगरानी
डीजीपी ने सभी एसपी और पुलिस अधिकारियों को शराब पीने और बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. हर चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती होगी, ताकि किसी भी तरह के उत्पात को रोका जा सके.
शांति समिति की बैठकें शुरू
होली के मद्देनजर सभी जिलों में शांति समिति की बैठकें शुरू हो गई हैं. संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने शराबबंदी का सख्ती से पालन कराने को कहा है.
इन बातों का रखें ध्यान
- आग से बच्चे और बुजुर्गों को दूर रखें.
- पूजा के दौरान कपड़ों व बालों को लेकर विशेष ध्यान रखें.
- भीड़ वाले जगहों से दूर रहे.
- पेड़ों, बिजली इमरतों और तारों से दूर रहें.
- लकड़ी और उपलों का ही इस्तेमाल करें, अन्य ज्वलनशील पदार्थों से बचें.