बिहार के भोजपुर जिले में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ रुपये की लूट की घटना सामने आई है. सशस्त्र बदमाशों ने कुछ ही मिनटों में सोना-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए. शोरूम मैनेजर के अनुसार, घटना सुबह 10:30 बजे हुई. 6 अपराधी एक गाड़ी में सवार होकर आए और शोरूम के सामने गाड़ी खड़ी कर दी.
उन्होंने बताया कि एक बार में 4 से अधिक ग्राहकों की एंट्री नहीं होती. पहले दो लोग ग्राहक बनकर अंदर घुसे, फिर तीसरा और चौथा अपराधी भी पहुंच गया. जैसे ही छठा अपराधी अंदर आया, उसने मैनेजर के सिर पर पिस्टल तान दी और सभी को बंधक बना लिया. कुछ ही मिनटों में बदमाशों ने सोना-चांदी के गहनों को बैग में भरा और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.