चीनो हिल्स, कैलिफोर्निया: अमेरिका में हिंदू समुदाय को निशाना बनाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स स्थित बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर का है, जहां रविवार को अज्ञात हमलावरों ने दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे और मंदिर में तोड़फोड़ की. यह अमेरिका में हाल के महीनों में हिंदू मंदिर पर हमले की दूसरी बड़ी घटना है.
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन की प्रतिक्रिया
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना की निंदा करते हुए इसे हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ती नफरत का उदाहरण बताया. फाउंडेशन ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की.
बीएपीएस संगठन का बयान
बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंदिर के अपमान की एक और घटना के बाद चीनो हिल्स में हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ डटकर खड़ा है. हम नफरत को कभी जड़ नहीं जमाने देंगे. हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा बनी रहे.
पुलिस की चुप्पी और समुदाय की चिंता
अब तक चीनो हिल्स पुलिस विभाग की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, इस घटना ने स्थानीय हिंदू समुदाय के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है.
भारत विरोधी गतिविधियों से जोड़कर देखी जा रही घटना
यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब लॉस एंजिल्स में तथाकथित खालिस्तानी जनमत संग्रह होने वाला है. ऐसे में इसे हाल ही में अमेरिका में बढ़ रही भारत विरोधी गतिविधियों की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में भी इसी मंदिर को निशाना बनाया गया था.