बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इस समय बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा कहने पहुंचे हैं. वह 10 मार्च तक कथा करेंगे. लेकिन उनके आगमन ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है. विपक्ष ने इस पर तीखा हमला बोला है और आरजेडी विधायक मुकेश रोशन (Mukesh Roshan) ने उनकी गिरफ्तारी की मांग कर दी है.
‘बाब बागेश्वर का दौरा बीजेपी की चाल’
आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि यह चुनावी साल है और इस दौरान अलग-अलग बाबा बिहार का दौरा कर रहे हैं. यह सब बीजेपी की चाल है. बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) के साथ-साथ श्री श्री रविशंकर और मोहन भागवत भी बिहार में हैं. यह लोग समाज में तनाव फैलाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री को ध्यान देना चाहिए और इस पर रोक लगानी चाहिए.मुकेश रोशन ने कहा कि बीजेपी बाबा बागेश्वर और अन्य धार्मिक नेताओं का इस्तेमाल कर बिहार में जातीय उन्माद फैलाना चाहती है.
बाबा बागेश्वर ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही, जिसे बीजेपी ने खुलकर समर्थन दिया है. बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि भारत बाबर का नहीं, रघुवर (भगवान राम) का देश है. यहां सनातन संस्कृति हजारों वर्षों से जीवित है. हिंदू राष्ट्र की क्रांति बिहार की धरती से ही शुरू होगी.