पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अन्तर्गत सुधा डेयरी के पहले एक्सपोर्ट कंसाइनमेंट का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान भेजे जानेवाले सामान घी, मखाना एवं गुलाब जामुन का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया.
इस दौरान पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एन विजयालक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एक वाहन में मखाना और घी को अमेरिका के लिये और दूसरे वाहन में गुलाब जामुन को कनाडा के लिये भेजा जा रहा है. यह वाहन समुद्री पोर्ट तक सामानों को पहुंचायेगा। समुद्री पोर्ट से फिर सामान को अमेरिका और कनाडा भेजा जायेगा.
हिन्दुस्थान समाचार