बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन भी जोरदार हंगामा जारी है. भाकपा-माले के विधायकों ने महिला हिंसा के मुद्दे पर बेल में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. माले विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदर्शनकारी विधायकों को शांत करने की कोशिश की.
विपक्ष ने धीरेंद्र शास्त्री के मुद्दे को लेकर PM पर साधा निशाना
इतना ही नहीं बाबा बागेश्वर धाम सरकार (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) को लेकर जमकर हंगामा हुआ. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम पर कड़ी आपत्ति जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव को ध्यान में रखते हुए बाबाओं को बिहार भेज रहे हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि “इस बार बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
विपक्ष पर भड़के CM नीतीश कुमार
विपक्ष ने नालंदा में महिला की वीभत्स हत्या के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. राजद और वाम दलों के विधायकों ने बिहार में बढ़ती महिला हिंसा को लेकर सरकार को घेरा.

सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के हंगामे पर भड़क गए. सीएम ने कहा कि जहां भी कोई घटना घटती है, हम तत्काल डीएम-एसपी से बात करते हैं और कार्रवाई सुनिश्चित करते हैं.
राबड़ी देवी की अगुवाई में प्रदर्शन
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अगुवाई में राजद और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने आउटसोर्सिंग के जरिए दी जा रही नौकरियों में आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
