हिंदू राष्ट्र को लेकर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ((Dhirendra Krishna Shastri) और आरजेडी नेता चंद्रशेखर (RJD Leader Chandra Shekhar) के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है. बाबा बागेश्वर ने खुद को हिंदुत्व का प्रचारक बताते हुए कहा कि वह हिंदुओं के अधिकारों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे. अब इस पर राजद ने बाबा बागेश्वर पर संविधान विरोधी बयान देने का आरोप लगाया.
बाबा बागेश्वर का बयान
बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार में कथा करने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं, बल्कि हिंदुत्व के प्रचारक हैं. जब तक प्राण रहेगा, हिंदुओं के लिए जिएंगे और हिंदुओं के लिए मरेंगे. हम इस देश के हिंदुओं को जगाने के लिए आए हैं. भारत को बंटने नहीं देंगे और हिंदुओं को घटने नहीं देंगे. उनके इस बयान से राजनीतिक माहौल गर्माने की संभावना जताई जा रही है.
बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगर किसी भी देश से मुसलमानों को निकाला जाएगा तो 65 मुसलमान देश हैं, जो उनका स्वागत करेंगे, लेकिन हिंदुओं को अगर भारत, पाकिस्तान, नेपाल, सूरीनाम जैसे देशों से निकाल दिया जाएगा तो हिंदू कहां जाएगा?”
उन्होंने आगे कहा कि हमको बिहार आने से जितना रोका जाएगा, हम उतना ही आकर कथा करेंगे. अगर हमें रोकोगे और हम मर जाएंगे, तो हम फिर बिहार में ही जन्म लेंगे.
RJD विधायक चंद्रशेखर ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, उनके इ, बयान पर राजद विधायक चंद्रशेखर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चंद्रशेखर ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डाल देना चाहिए. वे संविधान विरोधी बातें करते हैं, क्या हमारा संविधान हिंदू राष्ट्र बनाने की इजाजत देता है? ये राम रहीम और आसाराम जैसी कैटेगरी के बाबा हैं. अगर इनकी अंदरूनी जांच होगी, तो सब सामने आ जाएगा.