विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संरक्षक मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ दाखिल परिवाद खारिज करने को लेकर दायर क्रिमिनल रिवीजन वाद की सुनवाई 22 मार्च को होगी.
सुधीर कुमार ओझा ने आरोप लगाया है कि वीआईपी पार्टी ने फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी कर उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न का दुरुपयोग किया. इस मामले को लेकर अदालत में क्रिमिनल रिवीजन वाद दायर किया गया, जिसकी सुनवाई अब 22 मार्च को होगी.