बिहार में विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) अनिल कुमार दास के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी छापेमारी की है.
सूत्रों के मुताबिक, अनिल कुमार दास पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे हैं, जिसके बाद SVU की टीम ने उनके आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. टीम ने बड़ी मात्रा में आभूषण, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. जांच जारी है, और आगे भी खुलासे हो सकते हैं.