बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 8 से 10 मार्च के बीच तेज आंधी, वज्रपात के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार ऐसा प्री मानसून के कारण मौसम बदल रहा है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बांका और जमुई में 8 मार्च से 10 मार्च तक अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज आंधी, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) ने बिहार में 8 से 10 मार्च के बीच तेज आंधी, वज्रपात और झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. यह बदलाव प्री-मानसून गतिविधियों के कारण हो रहा है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/YRkguNhTM1
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 6, 2025
इन जिलों में अलर्ट जारी
उत्तर बिहार: सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार.
दक्षिण बिहार: भागलपुर, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, बांका, जमुई.
IMD ने बिहार के कई जिलों में वज्रपात और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और वज्रपात की संभावना है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/nk8JOKP2QP
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 6, 2025
बिहार के तापमान में बढ़ोतरी
गुरुवार को औरंगाबाद में सबसे अधिक तापमान 29.8°C दर्ज किया गया. वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, भोजपुर, सासाराम, अरवल, औरंगाबाद और किशनगंज में तापमान में इजाफा देखा गया है.