Bihar Assembly Election 2025: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर उदघोष यात्रा के दौरान गुरुवार को मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारो को संबोधित करते हुए अपने चुनाव लड़ने के बारे में खुलासा किया और कहा कि अगर पार्टी तय करती है तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे, पार्टी का फैसला ही अंतिम फैसला होगा. वही पूछे जाने पर पीके ने बताया कि अभी जनसुराज में उम्मीदवारी के लिए लोग आवेदन कर रहे है. किसी कार्यकर्ता ने राघोपुर से चुनाव लड़ने के लिए उनके नाम से आवेदन किया है. राघोपुर से वर्तमान विधायक तेजस्वी यादव है और राघोपुर लालू परिवार का गढ़ माना जाता है.
शराबबंदी पर प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर सिर्फ दुकान बंद है शराब नहीं, होम डिलीवरी की जा रही है. अगर बिहार में शराबबंदी सफल है और इससे ही विकास होता है तो पीएम मोदी को पूरे देश में शराबबंदी लागू कर देना चाहिए और नही तो कम से कम उत्तर प्रदेश में ही शराबबंदी लागू कर के देखना चाहिए. शराबबंदी नामक मिठाई सिर्फ बिहारवासियों को ही क्यों दिया जा रहा है? शराबबंदी से बिहार को लाखों करोड़ का नुकसान हो रहा शराबबंदी के कारण और यह पैसा सिर्फ अफसर नेताओं और माफियाओं के हाथ में जा रहा है.
उन्होने कहा कि एनडीए में सीएम फेस क्लियर नही है. एनडीए में दम है,तो स्पष्ट करे कि एनडीए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होगे. उन्होने कहा कि बिहार में सरकार नीतीश कुमार नही चला रहे. वे महज एक चेहरा है और यह चेहरा भी नवंबर 2025 के बाद बदल जायेगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Bihar Budget Session 2025: बीजेपी MLA अमरेंद्र सिंह ने धान खरीद मामले को लेकर सरकार को घेरा