ICC ODI Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया है. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान हासिल किया.
रोहित एक स्थान खिसककर पांचवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, जिन्होंने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, भी छह स्थान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
अजमतुल्लाह ओमरजई बने नंबर 1 ऑलराउंडर
अफगानिस्तान के उभरते सितारे अज़मतुल्लाह ओमरजई ने आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने अपने हमवतन मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम पाया.
25 वर्षीय ओमरजई ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट हॉल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक शामिल था. उन्होंने कुल 126 रन बनाए, जिससे उन्हें बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी 12 स्थानों का उछाल मिला और अब वह 24वें स्थान (598 रेटिंग अंक) पर आ गए हैं.
भारत के अक्षर पटेल भी ऑलराउंडर रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाकर 17 स्थान ऊपर चढ़े और अब 13वें स्थान (194 रेटिंग अंक) पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
गेंदबाजों की रैंकिंग में बदलाव
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और वह तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान (649 रेटिंग अंक) पर पहुंच गए. गेंदबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के माहिश तीक्ष्णा पहले स्थान और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज दूसरे स्थान पर हैं. भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी के चलते तीन स्थानों की छलांग लगाई और अब 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन नौ स्थान ऊपर उठकर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 13 स्थान की छलांग लगाकर 19वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने इंग्लैंड के साथी आदिल रशीद और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के साथ रैंकिंग साझा की है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025 SF-1: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, फाइनल में पहुंची टीम इंडिया