Bihar Politics: समाजवादी पार्टी (SP) विधायक अबू आजमी के बयान का समर्थन करते हुए बिहार में जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया. इस पर बिहार भाजपा के फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने आज विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में खालिद अनवर को पाकिस्तान जाने की सलाह दे दी.
भाजपा विधायक बचौल ने कहा कि बगल में पाकिस्तान हैं वो वहां चले जाएं. क्रूर शासक औरंगजेब का गुणगान करने वाला भारतीय नहीं हो सकता. साथ ही उन्होंने बाबर और औरंगजेब का गुणगान करने वाले लोगों को कुचल देने की मांग की.
विधायक ठाकुर बचौल ने कहा कि बात किसी पार्टी की नहीं, बल्कि मानसिकता की है. ये गजवा हिंद मानसिकता वाले हैं और पूरे देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. सब लोग जानते हैं कि औरंगजेब क्रूर शासक था. उसने अपने पिता को बंधक बनाया और अपने भाइयों का सिर काटकर सत्ता और सल्तनत के लिए दिल्ली की सड़कों पर घूमा था. सैकड़ों महिलाओं का उसने बलात्कार किया था.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का गुणगान करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है. उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए. उन्हें पार्टी से भी बाहर करना चाहिए और सदस्यता भी रद्द हो.
दूसरी ओर जदयू एमएलसी खालिद अनवर की ओर से औरंगजेब की तारीफ किए जाने पर बिहार भाजपा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने नाराजगी जाहिर की है. नीरज बबलू ने कहा कि औरंगजेब लुटेरा था. आज देश में जो लोग भी औरंगजेब की तारीफ करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. औरंगजेब की तारिफ करने वालों को नये सिरे से इतिहास पढ़ना चाहिए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: CM नीतीश का जनता को बड़ा तोहफा, PM आवास योजना ग्रामीण के तहत 3 लाख लोगों को मिली 1200 करोड़ की राशि