दुबई: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय टीम ने जीत लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 265 रनों का टारगेट दिया है. जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 48.1 ओवर में पार कर दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया की जीत के दो सुपरस्टार मोहम्मद शमी और विराट कोहली रहे, जिन्होंने अपने-अपने दमदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. शमी ने जहां 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 264 रन पर रोकने का काम किया तो वहीं कोहली ने 84 रन बनाकर एक शानदार पारी खेली. दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में होगा.
कंगारू टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए. ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 29 रन बना सके. एक समय कंगारू टीम बड़े स्कोर की ओर जाते दिख रही थी. मगर भारतीय गेंदबाजों ने नकेल कस दी.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी किफायदी साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं. एक-एक विकेट अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने लिया.
सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार रही-
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम- कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा।
फाइनल की राह: कौन मारेगा बाजी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में अपने दबदबे के लिए जानी जाती हैं. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी बल्लेबाज और दमदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है, तो दूसरी ओर भारत के पास संतुलित स्पिन आक्रमण और मैच जिताने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं. सेमीफाइनल में किसकी रणनीति कारगर होगी और कौन फाइनल का टिकट कटाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा.