बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता आज पटना में जुटेंगे. आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद पर दिलीप जायसवाल की औपचारिक ताजपोशी होगी. पटना के बापू सभागार में प्रदेश परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हो रही है. बैठक में 300 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री और प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल का चयन किया गया है.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने कहा, “बापू सभागार में हम लोगों ने तैयारी को लेकर बैठक आयोजित किया है. बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि किस तरीके से आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत होगा. कुल मिलाकर 300 से अधिक प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर बैठक में मुहर लगेगी. आगामी रणनीति को लेकर भी बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकते हैं.”