बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज हंगामेदार रहने वाला है. तेजस्वी यादव ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार के विकास कार्यों की पोल खोलेंगे. वहीं, सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा के बाद जवाब दे सकते हैं. माना जा रहा है कि सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है.
बिहार विधानसभा में आज सुबह 11:00 बजे से प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होगी. इस दौरान कई अहम विभागों से जुड़े सवाल सदन में उठाए जाएंगे. संबंधित मंत्री या प्रभारी मंत्री इनका जवाब देंगे. शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, खेल विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में पूछे जाएंगे.