कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर आपत्तिजनकर टिप्पणी कर दी. शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को मोटा खिलाड़ी बता दिया. जिसके बाद उनके बयान की खूब निंदा हो रही है. इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शमा मोहम्मद इस पर खरी-खरी सुनाई है. सुनील गावस्कर ने कहा कि क्रिकेट मानसिक ताकत से कई गुना आगे हैं. इसका खिलाड़ी की बॉडी से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर फिटनेस चयन का पहली शर्त है, तो मॉडलो को टीम में चुना जाना चाहिए.
निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में सुनील गावस्कर “मैंने हमेशा कहा है अगर आपको केवल पतले लड़के चाहिए हैं, तो आपको मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में जाना चाहिए और सभी मॉडलों को चुनना चाहिए। यहां ऐसा नहीं है. यहां बस ये है कि आप अच्छी तरह क्रिकेट खेल सकते हैं. हमने सरफराज खान के बारे में बात की. उन्हें लंबे समय तक बदनाम किया गया क्योंकि उनका मोटापा है, लेकिन अगर वह टेस्ट मैच में भारत के लिए 150 रन बनाते हैं और इसके बाद दो या तीन पचास से ज्यादा स्कोर बनाते हैं, तो दिक्कत क्या है? मुझे नहीं लगता कि बॉडी शेमिंग का इससे कोई लेना-देना है. यह आपकी मानसिक ताकत है, क्या आप दूरी तक क्रीज पर टिक सकते हैं , यह सबसे महत्वपूर्ण बात है. अच्छी बल्लेबाजी करो, अच्छी बल्लेबाजी करो. लंबे समय तक और रन बनाएं.
क्या था पूरा बयान?
बता दें कि इन दिनों दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन पर बॉडी शेमिंग करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर कहा कि रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं, उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. वो भारतीय टीम के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं.