जूनागढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के जूनागढ़ जिले स्थित गिर नेशनल पार्क का दौरा किया. इसके बाद भंभाफोल नाका से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला शेर दर्शन के लिए लाया गया. उन्हें कनकाई चेकपोस्ट ले जाया गया. वहां रूट नंबर 2 पर खुली जिप्सी में सवार होकर पीएम ने शेर का दीदार किया है. विश्व वन्य दिवस पर पीएम मोदी गिर नेशनल पार्क में तस्वीरें लेते और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते नजर आए. बता दें कि वर्तमान में एशियाई शेर गुजरात के 9 जिलों में 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में निवास करते हैं.
PM Narendra Modi visits Gir National Park in Gujarat pic.twitter.com/dC9sk9wQIB
— ANI (@ANI) March 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर इन दिनों गुजरात के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं. सोमवार को वे गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ महादेव की पूजा अर्चना में शामिल हुए. रविवार रात्रि जूनागढ़ जिले के सासण गिर स्थित सिंह सदन में विश्राम करने के बाद आज सुबह शेर देखने सासण गिर के भंभाफोल नाका से रवाना हुए.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में गिर राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया। pic.twitter.com/K45uN4cB4a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केन्द्रीय वनमंत्री भूपेन्द्र यादव और गुजरात सरकार के वनमंत्री मुलू बेरा भी मौजूद हैं. करीब ढाई घंटे सासण गिर के जंगल में घूमने के बाद वो वापस सिंह सदन लौटेंगे. यहां वो विश्व वन्य जीव दिवस काॉन्फ्रेंस में शामिल हो सकते हैं. दोपहर बाद वो राजकोट जाएंगे जहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.