बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को सदन में भारी हंगामा हुआ. विपक्षी विधायकों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधानसभा से वॉकआउट कर दिया.
बजट सत्र के बीच अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री द्वारा जवाब दिया गया, लेकिन विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं हुआ. सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने नारेबाजी शुरू कर दी. विधानसभा अध्यक्ष ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ता गया. विपक्षी विधायक वेल में पहुंच गए और सदन में कागज फाड़कर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन के बाद सभी विपक्षी विधायक सदन से बाहर निकल गए.
बिहार विधानसभा में सोमवार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्षी विधायकों ने सरकार को घेरा. राजद विधायक ललित यादव ने सवाल किया कि सबूतों के अभाव में आरोपी बरी हो रहे हैं, सरकार इस पर क्या कदम उठा रही है? कानून-व्यवस्था पर सवाल के जवाब में मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि सभी सूचनाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं, आप पढ़ सकते हैं. इस जवाब से विपक्षी विधायक नाराज हो गए और सरकार पर गंभीर आरोप लगाने लगे.