बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. इस दौरान राज्य के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 3 लाख 17 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. यह नीतीश सरकार का आखिरी बजट माना जा रहा है.
सम्मान सेवा, सामाजिक सेवा और आर्थिक सेवा के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 40 हजार 531 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय अनुमानित किया गया है।#ViksitBihar_Budget2025 pic.twitter.com/TmQJvQ10yP
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) March 3, 2025
बिहार बजट में किस विभाग को कितने पैसे?
स्वास्थ्य विभाग – 20335 करोड़ रुपये
शहरी और ग्रामीण सड़क- 17908 करोड़ रुपये
गृह- 17831 करोड़ रुपये
ग्रामीण विकास- 16093 करोड़ रुपये
ऊर्जा- 13483 करोड़ रुपये
नारीशक्ति के समग्र सशक्तीकरण का बजट..
गरीब परिवारों की कन्याओं के लिए राज्य की हर पंचायत में कन्या विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, महिला हाट एवं पिंक टॉयलेट जैसी योजनाएं महिलाओं की अस्मिता और सुरक्षा में अहम साबित होंगी। #BiharBudget2025#BiharKiNDASarkar pic.twitter.com/0vkVl0Lia0
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) March 3, 2025
बिहार सरकार के बड़े ऐलान
हर पंचायत में कन्या विवाह मंडप और महिला हाट
बिहार सरकार ने हर पंचायत में कन्या विवाह मंडप और महिला हाट की स्थापना करने की घोषणा की है, जिससे महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा.
कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाए जाएंगे, जिससे वे सुरक्षित और सुविधाजनक आवास पा सकेंगी.
बिहार कैंसर केयर सोसाइटी की स्थापना
बिहार में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार कैंसर केयर सोसाइटी बनाई जाएगी. बेगूसराय में सबसे अधिक कैंसर मरीज होने के कारण वहां एक विशेष कैंसर अस्पताल खोला जाएगा.
छात्रवृत्ति दोगुनी होगी
पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि दोगुनी की जाएगी, जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा का अवसर मिलेगा.
धार्मिक पर्यटन योजना
महिलाओं को पर्यटक गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा सकें.
पूर्णिया हवाई अड्डे से उड़ान शुरू
अगले 3 महीने में पूर्णिया हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू होगी, जिससे उत्तर बिहार के लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी.
"2004-05 में बजट जहां 23 हजार 88 करोड़ रुपये था, वहीं इस साल 2025 में बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये हो चुका है।"#ViksitBiharBudget2025 pic.twitter.com/aDzxpjPHwp
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) March 3, 2025
CM नीतीश ने सम्राट चौधरी को दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को बजट पेश करने पर बधाई दी. जैसे ही सम्राट चौधरी का बजट भाषण समाप्त हुआ, नीतीश कुमार अपनी सीट से उठे और उनके पास जाकर कंधे पर हाथ रखकर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
बजट पेश करने पर आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी का अपार स्नेह, आशीर्वाद प्राप्त हुआ। #ViksitBihar_Budget2025 #NDA4Bihar pic.twitter.com/6WKGGP3vxf
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) March 3, 2025